Sunday, April 20, 2025
Hometrendingपरीक्षाओं के लिए बीकानेर मंडल चलाएगा स्पेशल ट्रेनें, आज रात से होगी...

परीक्षाओं के लिए बीकानेर मंडल चलाएगा स्पेशल ट्रेनें, आज रात से होगी शुरू…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com जेईई मेन्स, नीट व एनडीए परीक्षाओं में आने-जाने के लिए अभ्यर्थियों को परेशानी नहीं हो इसके लिए उत्तर पश्चिमी रेलवे बीकानेर मंडल स्पेशल ट्रेनों का संचालन कर रहा है।

यह रहेगा शिड्यूल…

वरिष्ठ वाणिज्य मंडल प्रबंधक जितेन्द्र मीणा के अनुसार भिवानी-चंडीगढ़- भिवानी परीक्षा स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन 05 सितंबर को भिवानी से रात 11:00 बजे रवाना होकर रोहतक, जींद ,नरवाना, कुरुक्षेत्र, अंबाला होते हुए सुबह 06:15 बजे चंडीगढ़ पहुंचेगी और वापस ट्रेन 06 सितंबर को चंडीगढ़ से रात 09:55 बजे रवाना होकर इसी मार्ग से सुबह 05:15 बजे भिवानी पहुंचेगी।  इसमें 04 शयनयान ,08 साधारण और 02 एसएलआर सहित कुल 14 कोच होंगे।

इसी तरह सिरसा-चंडीगढ़- सिरसा परीक्षा स्पेशल एक्सप्रेस 05 सितंबर को सिरसा से रात 11:00 बजे रवाना होकर हिसार,लुधियाना होते हुए सुबह 06:40 बजे चंडीगढ़ पहुंचेगी और वापस ट्रेन परीक्षा स्पेशल 06 सितंबर को चंडीगढ़ से रात 11:45 बजे रवाना होकर इसी मार्ग से सुबह 08:00 बजे सिरसा पहुंचेगी। इसमें 07 शयनयान ,08 साधारण चेयरकार,03 साधारण और 02 एसएलआर सहित कुल 22 कोच होंगे।

तीसरी ट्रेन हिसार-दिल्ली- हिसार परीक्षा स्पेशल एक्सप्रेस 06 सितंबर को हिसार से रात 00:30 बजे रवाना होकर हांसी, भिवानी,रोहतक होते हुए सुबह 04:30 बजे दिल्ली पहुंचेगी और वापसी ट्रेन 04015 परीक्षा स्पेशल 06 सितंबर को दिल्ली से शाम ०६:00 बजे रवाना होकर इसी मार्ग से रात 22:00 बजे हिसार पहुंचेगी।  इसमें 10 साधारण और 02 एसएलआर सहित कुल 12 कोच होंगे।

रेवाड़ी-दिल्ली सराय- रेवाड़ी परीक्षा स्पेशल एक्सप्रेस 06 सितंबर को रेवाड़ी से सुबह 04:00 बजे रवाना होकर गुडग़ांव, दिल्ली कैंट, होते हुए सुबह 05:45 बजे दिल्ली सराय पहुंचेगी और वापसी ट्रेन 06 सितंबर को दिल्ली सराय से रात 08:00 बजे रवाना होकर इसी मार्ग से रात 09:40 बजे रेवाड़ी पहुंचेगी।  इसमें 06 शयनयान ,03 साधारण चेयरकार,05 साधारण और 02 एसएलआर सहित कुल 16 कोच होंगे।

इसी तरह लुहारु-जयपुर-लुहारु परीक्षा स्पेशल एक्सप्रेस 5 सितंबर को रात 11:50 लुहारु के लिए रवाना होगी। यह ट्रेन चिड़ावा, झुंझुनूं, सीकर, रींगस, चोमू होते हुए सुबह 03:55 बजे जयपुर पहुंचेगी और वापसी ट्रेन 06 सितंबर को जयपुर से रात 08:00 बजे रवाना होकर इसी मार्ग से रात 00.10 बजे लुहारु पहुंचेगी। इसमें 02 शयनयान ,01 साधारण चेयरकार,07 साधारण और 02 एसएलआर सहित कुल 12 कोच होंगे। बीकानेर मंडल की ओर से तीन परीक्षा स्पेशल पहले से भी चलाई जा रही हैं

यह हिदायत भी जरूरी…
परीक्षार्थी/यात्रियों को यात्रा के दौरान कोविड-19 के सभी प्रोटोकालों का पालन करना, मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग एवं सेनिटाइजेशन नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular