श्रीगंगानगर/बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सरहद पर मुस्तैद भारतीय सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए पाकिस्तान की नापाक साजिश को विफल कर दिया है। जानकारी के अनुसार बीएसएफ के जवानों ने घुसपैठ की फिराक में भारतीय सीमा में घुस रहे एक शख्स को मार गिराया है। यह कार्रवाई अनूपगढ़ क्षेत्र की कैलाश पोस्ट पर होना बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि मारे गए शख्स के पास से कुछ दस्तावेज भी मिले हैं।
गौरतलब है कि केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को ही बीकानेर दौरे के तहत बॉर्डर विजिट किया था। इस दौरान उन्होंने कहा था कि बीएसएफ डिफेंस की फस्र्ट लाइन न होकर फस्र्ट वॉल ऑफ डिफेंस है। बीएसएफ जवान होना गौरव की बात है। आपके शौर्य और त्याग के कारण लोग आपका सम्मान करते है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान कश्मीर में जिस प्रकार के हालत पैदा करना चाहता है हमारे जवान समय आने पर पाक को मुंह तोड़ जवाब देंगे। पड़ौसी अच्छे होने चाहिए, लेकिन हमारा पड़ौसी तो अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आता।