Thursday, May 22, 2025
Hometrendingबीकानेर जिला स्तरीय अंडर-11 शतरंज चयन प्रतियोगिता, चेतन खत्री-जीविका अव्‍वल

बीकानेर जिला स्तरीय अंडर-11 शतरंज चयन प्रतियोगिता, चेतन खत्री-जीविका अव्‍वल

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com स्थानीय ईजी वे कोचिंग ऐसी हॉल में आज जिला स्तरीय अंडर- 11 शतरंज चयन प्रतियोगिता परफेक्ट चेस एकेडमी के तत्वावधान में आयोजित की गई।

जिला शतरंज संघ के सचिव अनिल बोड़ा ने बताया कि बालक वर्ग में चेतन खत्री ने पांच अंकों के साथ पहला स्थान प्राप्त किया जबकि विभोर चोपड़ा दूसरे तथा निमिष जोशी तीसरे स्थान पर रहे। बालिका वर्ग में जीविका पंवार और तोशिका जोशी दोनों ने 4,4 अंक बनाए लेकिन बेहतर मीडियन के आधार पर जीविका प्रथम और तोशिका दूसरे स्थान पर रही जबकि अविका सिंह तीसरे स्थान पर रही।

बोड़ा ने समापन अवसर पर नन्हे खिलाड़ियों को शतरंज में तार्किक गणना और आत्मविश्वास के साथ जीत की तरफ कदम बढ़ाने पर जोर देने को कहा। निर्णायक कपिल पंवार और भानु आचार्य थे जबकि निदेशक एसएल हर्ष थे। कुल 40 होनहार खिलाड़ियों ने भाग लिया सभी को सर्टिफिकेट प्रदान किया गया जबकि प्रथम तीन विजेता की ट्रॉफी प्रदान की गई। समापन समारोह में अध्यक्ष अनिल बोड़ा थे जबकि विशिष्ट अतिथि ईजी वे की निदेशक प्रियंका बोथरा और गजनेर बालिका विद्यालय की प्रिंसिपल नीलम चोपड़ा थी। सबसे छोटे नन्हे होनहार खिलाड़ी केशव हर्ष को भी सचिव अनिल बोड़ा ने मेडल पहना प्रोत्साहन पुरस्कार दिया अन्य नन्हे बच्ची को भी मेडल दिया गया। दोनो वर्गों के प्रथम दो खिलाड़ी राज्य प्रतियोगिता में जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे।

Ad Ad Ad Ad
- Advertisment -

Most Popular