






बीकानेर Abhayindia.comमौसमी बीमारियों विशेषकर डेंगू के संबंध में बुधवार को एक्सपर्ट चिकित्सकों के साथ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कर मौजूदगी में वर्चुअल चर्चा में जिला एवं उपखण्ड मुख्यालय से विभिन्न अधिकारियों ने भागीदारी निभाई।
जिला मुख्यालय पर राजीव गांधी सेवा केन्द्र के माध्यम से संभागीय आयुक्त भंवरलाल मेहरा, जिला कलक्टर नमित मेहता, अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) बलदेव राम धोजक, अतिरिक्त कलक्टर (नगर) अरुण प्रकाश शर्मा, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश, नगर निगम आयुक्त अभिषेक खन्ना, मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. मुकेश आचार्य, पीबीएम अधीक्षक डॉ. परमिंदर सिरोही, डॉ. सुरेन्द्र वर्मा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ओपी चाहर, जिला अस्पताल अधीक्षक डॉ. प्रवीण चतुर्वेदी आदि मौजूद रहे।
इसी प्रकार प्रत्येक ब्लॉक स्तर पर भी संबंधित उपखण्ड अधिकारियों, विकास अधिकारी और ब्लॉक सीएमओ इससे जुड़े। वहीं सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म्स पर इसका लाइव प्रसारण भी किया गया।



