Saturday, April 27, 2024
Hometrendingडॉ. कल्‍ला और डोटासरा से मिले उद्यमी रमेश अग्रवाल, बीकानेर के विकास...

डॉ. कल्‍ला और डोटासरा से मिले उद्यमी रमेश अग्रवाल, बीकानेर के विकास के मुद्दों पर…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Govind Singh Dotasara-Ramesh Kumar Agarwal Kalu
Govind Singh Dotasara-Ramesh Kumar Agarwal Kalu

बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर के उद्योग व्यवसाय से जुड़े व समाजसेवी रमेश कुमार अग्रवाल (कालू) ने ऊर्जा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला और शिक्षा राज्‍य मंत्री एवं पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा से जयपुर में मुलाकात कर उन्‍हें उपचुनाव में पार्टी को मिली जीत पर बधाई दी। अग्रवाल ने डॉ. कल्‍ला के आवास पर शिष्टाचार मुलाकात कर उनको कांग्रेस के उपचुनाव में मिली विजय पर बधाई दी व उनके स्वास्थ्य के लिए कुशल क्षेम पूछी। इसके अलावा जयपुर स्थित प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यालय में प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष व शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा से भी मुलाकात कर उन्हें विधानसभा की दोनों सीटों पर उनके कुशल नेतृत्व में जीत मिलने पर बधाई दी। रमेश अग्रवाल ने डोटासरा को बीकानेर जिले का प्रभारी मंत्री होने के नाते बीकानेर के विकास से जुड़े कई मुद्दों पर बातचीत की। इस अवसर पर डोटासरा ने बीकानेर के विकास के लिए हर संभव प्रयास करने उन्हें संपादित करने का विश्वास दिलाया।

पुष्करणा ब्राह्मण समाज का सामूहिक सावा 18 को

बीकानेर। बीकानेर में पुष्करणा ब्राह्मण समाज का सामूहिक सावा 18 फरवरी 2022 को होगा। दशहरा के दिन सावा तिथि के शोधन के बाद परम्परा अनुसार धनतेरस के दिन सावा के अवसर पर होने वाले यज्ञोपवित संस्कार और सामूहिक सावे के मांगलिक कार्यक्रमों की घोषणा की गई। रघुनाथसर कुआ क्षेत्र स्थित मानेश्वर महादेव मंदिर में समाज के पंडितो, ज्योतिषाचार्यों, गणितज्ञों और विद्वान पंडितों के मध्य हुए शास्त्रार्थ के बाद सावे के मांगलिक कार्यक्रम घोषित किए गए। इस अवसर पर हुए समारोह में पूर्व बीकानेर राज परिवार की ओर से प्रतिनिधि के रूप में विधायक सिद्धि कुमारी मौजूद रहीं। उन्होंने पुष्करणा सावा आयोजन के लिए परम्परा अनुसार सावा आयोजन की अनुमति का पत्र कीकाणी लालाणी व्यास पुष्करणा समाज सावा समिति के पदाधिकारियों को सौंपा। अध्यक्षता एस. एन. व्यास ने की। परम्परा अनुसार चौथाणी ओझा परिवार की ओर से पंडित सुशील ओझा ने सावा मांगलिक कार्यक्रमों की घोषणा की।

पुष्करणा सावा थापन से पहले मंगलवार शाम को लालाणी व्यास चौक से शोभायात्रा निकाली गई। बीकानेर राजपरिवार के बैण्ड ने मधुर स्वर लहरिया बिखेरी। शोभायात्रा कीकाणी व्यास चौक, मूंधड़ा चौक, दम्माणी चौक, पुगलिया गली होते मानेश्वर महादेव मंदिर पहुंची। सावा थापन के अवसर पर पंडित जुगल किशोर ओझा, पंडित अशोक कुमार ओझा, पंडित राजेन्द्र किराडू, विधायक सिद्धि कुमारी का सावा समिति की ओर से सम्मान किया गया। इस अवसर पर नारायण दास व्यास, मक्खन लाल व्यास, ब्रजेश्वर लाल व्यास, कानू लाल, बालकिशन, गोपाल व्यास, कृष्णा व्यास, रिखबदास बोड़ा, विजय आचार्य, जेठानंद व्यास, सुरेन्द्र व्यास, अरविन्द व्यास, आनन्द जोशी, बालकिशन, बल्लभ व्यास सहित समाज के गणमान्य लोग उपस्थित रहे। शास्त्रार्थ में पुजारी बाबा, राजेन्द्र किराडू, अशोक कुमार ओझा, सुशील किराडू, सुशील ओझा, विमल किराडू, मुरलीधर पुरोहित, सीन किराडू, महेश ओझा, नारायण किराडू, दुर्गादास किराडू, श्याम सुंदर बोड़ा आदि मौजूद रहे।

विवाह मांगलिक कार्यक्रम

हाथधान (व्यास कन्या) : 14 फरवरी

हाथधान (सर्वत्र कन्या) : 16 फरवरी

सर्वत्र मातृका स्थापना व गणेश परिक्रमा : 17 फरवरी

सामूहिक विवाह : 18 फरवरी (गोधूली वेला)

बरी व गुड्डी : 21 फरवरी

यज्ञोपवित संस्कार मांगलिक कार्यक्रम

यज्ञोपवित : गुरु बालक

हाथधान : 4 फरवरी

मातृका स्थापना व गणेश परिक्रमा : 5 फरवरी

यज्ञोपवित संस्कार : 6 फरवरी

यज्ञोपवित : व्यास बालक

हाथधान : 5 फरवरी

मातृका स्थापना व गणेश परिक्रमा : 6 फरवरी

यज्ञोपवित संस्कार : 7 फरवरी

यज्ञोपवित : सर्वत्र बालक

हाथधान : 8 फरवरी

मातृका स्थापना व गणेश परिक्रमा : 9 फरवरी

यज्ञोपवित संस्कार : 10 फरवरी

यज्ञोपवित : सर्वत्र बालक

हाथधान : 16 फरवरी

मातृका स्थापना व गणेश परिक्रमा : 17 फरवरी

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular