








बीकानेरAbhayindia.com मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना से संबंधित प्राप्त विभिन्न परिवेदनाओं के निस्तारण हेतु जिले की प्रथम जिला स्तरीय डीजीआरसी बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में अतिरिक्त जिला कलेक्टर नगर अरुण शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में योजना में जुड़े हुए निजी अस्पतालों के प्रभारी तथा निशुल्क सेवा ना मिलने पर शिकायत करने वाले प्रार्थी परिवेदना सहित मौजूद रहे।
सभी 6 परिवेदनाओं पर क्रमवार सुनवाई हुई। लाभ से वंचित प्रार्थी और निजी अस्पताल दोनों के पक्ष सुनने के बाद बाद एडीएम सिटी शर्मा की ओर से आवश्यकतानुसार निर्णय लेकर पालना के निर्देश दिए गए। एक प्रकरण को आईटी विभाग से परीक्षण पश्चात राज्य स्तरीय एसजीआरसी में भेजने का निर्णय लिया गया जबकि शेष 5 प्रकरणों में अस्पताल को निर्देश दिए गए कि वह प्रार्थी से उपचार के लिए ली गई समस्त राशि लौटाए। बैठक में जिला नोडल अधिकारी डिप्टी सीएमएचओ स्वास्थ्य डॉ लोकेश गुप्ता, जिला कार्यक्रम प्रबंधक सुशील कुमार, जिला आईईसी समन्वयक मालकोश आचार्य व जिला कार्यक्रम समन्वयक ईशान पुष्करणा मौजूद रहे।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बी एल मीणा ने बताया कि आमजन को योजना के तहत अधिकाधिक लाभ दिलाने के लिए प्रत्येक स्तर पर लगातार प्रयास जारी हैं। योजना में लाभार्थी होने के बावजूद उपचार के पैसे लेने वाले विभिन्न अस्पतालों से अब तक 7 लाख से अधिक राशि परिवारों को पुन: भुगतान करवाई जा चुकी है।
कोरोना की दैनिक रिपोर्ट…
कुल सेम्पल- 865
पॉजिटिव- 04
रीकवर-. 04
कुल एक्टिव केस- 13
कोविड-केयर सेंटर- 00
हॉस्पिटल- 00
होम क्वारेन्टइन- 13
मृत्यु 00
कन्टेन्टमेंट जोन- 00
माइक्रो कंटेनमेंट-००





