बीकानेर abhayindia.com ऐसा लग रहा था कि बजट केवल जोधपुर के विकास के लिए है न कि बीकानेर जिले के लिए व राजस्थान के लिए। यह कहना है लूणकरणसर विधायक विधायक सुमित गोदारा का।
गोदारा ने कहा की मुख्यतः बीकानेर जिले में कृषि अभियांत्रिकी कॉलेज बीकानेर में ना खोलकर जोधपुर को दे दिया गया यह बीकानेर के साथ अन्याय हुआ है बजट तो व चिकित्सा में भी शून्य है।
बीकानेर को उम्मीद थी कि यहां की औद्योगिक पर्यटन के लिए विशेष पैकेज ,सौर ऊर्जा हब व किसानों को काफी उम्मीद थी । किसानों व युवाओं को बजट से काफी उम्मीद थी पर बजट में सभी वर्गों को छला गया है।