







बीकानेर abhayindia.com एमएन अस्पताल एवं रिसर्च सेन्टर में 24 जनवरी को दन्त रोग शिविर लगाया जाएगा।
इस दौरान दंत रोग विशेषज्ञ डॉ.गुरजीत कौर अपनी सेवाएं देंगे। शिविर में गुटखा, तंबाकू, जर्दा, सिगरेट जनित रोगों से ग्रसित रोगियों को परामर्श दिया जाएगा। शिविर डॉ.करणीसिंह स्टेडियम में समीप स्थित एमएन अस्पताल में दोपहर 12से 2बजे तक लगाया जाएगा।



