








बीकानेर Abhayindia.com भाजपा किसान मोर्चा ने कोरोना महामारी के चलते किसानों के बिजली बिल माफ करने की मांग उठाई है।
मोर्चा के बीकानेर शहर अध्यक्ष श्यामसुंदर चौधरी के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन जिला कलेक्टर को दिया गया। इसके माध्यम से बताया गया है कि प्रदेश के किसानों को कोराना काल में बिजली बिल माफ किया जाना चाहिए।
साथ ही सीमावर्ती जिलों में तूफान से हुए फसल खराबे का मुआवजा दिलाया जाए। इस मौके पर मांगीलाल गोदारा,पूनम चंद पूनिया, प्रभु सिंह भाटी, गगन मोदी, महेंद्र व्यास सहित किसान मोर्चा के कार्यकर्ता मौजूद थे।





