








बीकानेरAbhayindia.com दिल में कुछ सीखने का दृढ़ संकल्प हो तो, फिर हर दूरी मिट जाती है। फिर बात किसी भी क्षेत्र की क्यों हो? ऐसी ही दृढ़ता मन में लिए उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ निवासी दीपक चौधरी बीकानेर आए हैं।
टाइपिंग सीखने के लिए अलीगढ़ से बीकानेर पहुंचे दीपक चौधरी, आरके टाइपिंग की बनी खास पहचान
दीपक यहां पर टाइपिंग में दक्षता हासिल करने के लिए आए हैं। यहां जस्सूसर गेट के अंदर स्थित आरके टाइपिंग कॉलेज इंस्टीट्यूट में टाइपिंग सीख रहे दीपक ने अभय इंडिया के साथ बातचीत में कहा कि उन्होंने सोशल मीडिया पर आरके कॉलेज का वीडियो देखा तो मन में उत्सुकता हुई कि बीकानेर जाकर इस कॉलेज से टाइपिंग में महारथ हासिल करनी है। उन्होंने बताया कि वो एक प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर है उसमें टाइपिंग का पेपर भी होना है, इसलिए उन्हें टाइपिंग सीखनी जरूरी है। दीपक जब बीकानेर आए तो उनकी टाइप स्पीड शून्य थी, लेकिन यहां महज एक पखवाड़े में ही अच्छी स्पीड बन गई है। यहां पर कम्प्यूटर और सामान्य दोनों तरह की टाइपिंग अंग्रेेजी और हिन्दी माध्यम की बारिकियां सीख रहे हैं।
करते है पारंगत…
संस्थान के संचालक नदीम हुसैन के अनुसार आरके टाइपिंग ने आज अपना मुकाम बनाया है, यहां से सीखकर विद्यार्थी अपने लक्ष्य के पूरा करते हैं। विद्यार्थियों को टाइपिंग में पारंगत बनाया जाता है।





