








बीकानेर abhayindia.com एक तरफ जहां कोरोना ने बीकानेर तहलका मचा रखा है, वहीं सस्ते राशन के लिये कई लोग भीड़ में उमड़ कर कोरोना संक्रमण को न्यौता दे रहे है। ऐसा ही नजारा शुक्रवार को चौंखूटी इलाके में एक राशन डिपों के बाहर नजर आया जहां राशन के लेने महिलाओं और पुरूषों की जबरदस्त भीड़ उमड़ी हुई थी।
चौंकाने वाली बात तो यह है कि राशन का यह डिपों मौहल्ला व्यापारियान के उस इलाके से ज्यादा दूर नहीं जिसे कोरोना संक्रमण के चलते अभी हाल ही में जीरो मोबीलिटी क्षेत्र घोषित किया गया है। मौके पर मौजूद सामाजिक कार्यकर्ता एनडी कादरी ने डिपो के बाहर खुलेआम उड़ रही सोशल डिस्टेंसी की धज्जियों को लेकर मौके से ही मोबाइल के जरिये जिला रसद अधिकारी यशवंत भाकर को अवगत कराया कि राशन डिपों पर कोरोना एडवाइजरी की पालना नहीं हो रही हैे और सोशल डिस्टेंसी की खुलेआम धज्जिया उड़ाई जा रही है।
बीकानेर क्राइम : फायरिंग कांड का आरोपी गिरफ्तार





