








बीकानेर Abhayindia.com गंगाशहर थाना पुलिस ने गोपेश्वर बस्ती में हाल में एक इलेक्ट्रॉनिक सर्विस सेंटर से बैटरियों की चोरी की वारदात में लिप्त दो नामी नकबजनों को दबोच लिया है।
पुलिस के अनुसार, सर्विस सेंटर के संचालक इकरामुदीन ने पुलिस को रिपोर्ट में बताया कि सोमवार की रात मैं अपना सर्विस सेंटर बंद कर घर चला गया था। अगले दिन सुबह सर्विस सेंटर खोलने के लिये पहुंचा तो मौके पर ताले टूटे हुए थे और हजारों रूपये की बैटरियां गायब थी।
एसएचओ गंगाशहर नवनीत ने बताया कि वारदात की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची गंगाशहर पुलिस ने जांच पड़ताल कर इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो वारदात को अंजाम देने वाले नकबजनों के फुटेज सामने आ गये। इस वारदात को अंजाम देने वाले गोपेश्वर बस्ती निवासी मोहम्मद अली पुत्र अनवर अली रंगरेज और प्रेमरतन उर्फ ढक्कनिया माली को गिरफ्तार कर चोरी की बैटरियां बरामद कर ली है। दोनों ही इलाके के शातिर नकबजन हैं। दोनों के खिलाफ चोरी और नकबजनी के कई केस दर्ज है। इनमें प्रेमरतन उर्फ ढक्कनिया गंगाशहर इलाके का हिस्ट्रीशीटर है। इनसे पूछताछ में चोरी की कई अन्य वारदातों का खुलासा हो सकता है।





