Bikaner. Abhayindia.com बीकानेर में देशनोक थाना पुलिस ने 21 क्विटंल 25 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त से भरा एक ट्रक जब्त किया है।
मामले के अनुसार, पुलिस मुख्यालय जयपुर द्वारा वांछित अपराधियों की गिरफतारी एंव एरिया डोमिनेशन के संबंध में विशेष कार्यवाही चलाये गये विशेष अभियान के तहत ओमप्रकाश पुलिस महानिरीक्षक व तेजस्वनी गौतम पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार स्वतंत्रता दिवस की पूर्व रात्रि नाकाबंदी के दौरान संदिग्ध वाहनों को चैकिंग एवं अवैध मादक पदार्थ तस्करों के विरूद्ध कार्यवाही का विशेष अभियान चलाया गया।
इसी के तहत अति पुलिस अधीक्षक ग्रामीण प्यारेलाल शिवरान, वृत्ताधिकारी नोखा संजय बोथरा के निकटतम सुपविजन में कश्यप सिंह उनि थानाधिकारी पुलिस थाना देखनोक मय पुलिस जाब्ता द्वारा दौराने नाकाबंदी व संदिग्ध वाहनों की चैकिंग के दौरान कार्यवाही की जाकर एक ट्रक सदिग्ध हालात में श्री करणी माता औरण एनएच 62 पर रात्रि के अधेरे में खड़ा कर, रात्रि का फायदा उठाकर ट्रक चालक पुलिस पार्टी को देखकर भाग गया। ट्रक की तलाशी ली गई तो उसमें 21 क्विटंल 25 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्त छिलका भरा हुआ पाया गया जिसकी कीमत राष्ट्रीय बाजार में करीबन पिच्चासी लाख रूपये है। अवैध मादक पदार्थ डोडा छिलका सहित ट्रक को जब्त कर NDPS Act के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। थाना हाजा के आसूचना अधिकारी तेजाराम कानि की उक्त कार्यवाही व आसूचना संकलन में विशेष भूमिका रही। मुकदमा का अनुसंधान जसवीर कुमार उनि थानाधिकारी पुलिस थाना जसरासर द्वारा किया जा रहा हैं। अज्ञात आरोपियों की तलाश जारी हैं।
पुलिस टीम :-
- कश्यप सिंह उनि थानाधिकारी पुलिस थाना देशनोक,
- जयकिशन हैडकानि 239,
- नथाराम हैडकानि 48,
- राजेन्द्र चौधरी कानि 876,
- सुरेश कानि 1013,
- तेजाराम कानि 1184 (कार्यवाही व आसूचना संकलन में विशेष भूमिका)
- राकेश कानि 1560,
- श्रवण कुमार कानि 2286,
- दिनेश कानि 733,
- ताजाराम कानि 1100,
- हरिदास कानि 1312,
- सुनील खोजा कानि 890