








Bikaner. Abhayindia.com बीकानेर की सर्द रातों में चोरों के मौज बन गई है। जयनारायण व्यास कॉलोनी थाना क्षेत्र में चोरों ने एक और बंद मकान को निशाना बनाते हुए सोने व चांदी के जेवरात तथा नगदी चुरा ली। पुलिस ने अज्ञात जनों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार, जयपुर रोड पर वैष्णोधाम के पास स्थित श्रीराम नगर निवासी भोपाल सिंह राजपूत ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह शादी समारोह में शामिल होने के लिए बाहर गया हुआ था। पीछे से अज्ञात चोर घर में घुसकर जेवरात व नगदी चुरा कर ले गए। पुलिस ने मामले की जांच एएसआई नैनू सिंह को सौंपी है।
इससे पहले व्यास कॉलोनी में भी अज्ञात चोर एक बंद मकान को निशाना बनाते हुए जेवरात व नगदी चुरा कर ले गए थे।





