बीकानेर abhayindia.com शहर में चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही है। पुलिस की गश्त के लिए लगातार चोरी की वारदातें चुनौती बन चुकी है। शहर में चोरी की ऐसी कई वारदातें हो चुकी जिनका अभी तक खुलासा नहीं हुआ है। ताजा वारदात यहां मार्डन मार्केट क्षेत्र की उजागर हुई है जहां व्यवसायी नरेश मित्तल के बंद पड़े मकान में चोरी की नियत से घुसे अज्ञात चोरों ने अलमारी और संदूकें खंगाल डाली।
इस वारदात में चोर कितना माल समेट ले गये इसका खुलासा तो नहीं हुआ है, लेकिन पुलिस ने मकान मालिक नरेश मित्तल की रिपोर्ट पर अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। वहीं व्यास कॉलोनी थानान्तर्गत सूरजपुरा कॉलोनी के एक बंद मकान में हुई चोरी की वारदात में अज्ञात चोर नगदी और जेवरात समेत ले गये।
बताया जाता है कि पुष्पेन्द्र सिंह राजपूत का यह मकान पिछले महीनेभर से बंद पड़ा था। अभी शनिवार को जब वह अपने परिवार के साथ वापस आये तो मकान के कमरों में सामान बिखरा हुआ था और अलमारी संदूकों से कीमती सामान गायब था। व्यास कॉलोनी पुलिस ने इस संबंध में अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। इससे दो दिन पहले मुक्ता प्रसाद कॉलोनी में जेठमल ब्राह्मण के बंद मकान से भी अज्ञात चोर हजारों नगदी और जेवरात गायब कर ले गये थे। गंगाशहर इलाके में भी बीते सप्ताहभर के अंतराल में कई मकानों में चोरी की वारदातें हो चुकी है।
कातिलाना हमले की वारदात में वांछित हार्डकौर क्रिमिनल पुलिस के हत्थे चढा
बीकानेर क्राइम न्यूज : बीवी-बच्ची की हत्या के आरोपी को भेजा जेल