








Bikaner. Abhayindia.com बीकानेर में सर्द रातें शुरू होने के साथ ही चोर सक्रिय हो गए हैं। ताजा मामला जयनारायण व्यास कॉलोनी थाना क्षेत्र का है। व्यास कॉलोनी में एक बंद मकान को चोरों ने निशाना बनाते हुए सोने-चांदी के जेवरात व नगदी चुरा ली। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार, जयनारायण व्यास कॉलोनी में 1-सी-48 निवासी दिलीप सिंह राजपूत ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि मैं और मेरा परिवार लगभग दो महीनों से बीकानेर से बाहर थे। पीछे से अज्ञात चोर मेरे बंद मकान के ताले तोड़ कर अंदर अलमारी में रखे हुए सोने व चांदी के जेवरात व दस हजार रुपए नगद चुरा कर ले गए। पुलिस ने मामले की जांच एएसआई राधेश्याम को सौंपी है।





