







Bikaner. Abhayindia.com बीकानेर में पुलिस की गश्त को चोरों ने पस्त कर दिया है। आए दिन हो रही चोरी की वारदातों के बीच चार और नए मामले सामने आए हैं। एक घर और एक दुकान में चोरी के अलावा दो जगहों से दो बाइक और चोरी हो गई है।
पुलिस के अनुसार इंदिरा कॉलोनी निवासी करण पाल सिंह भाटी ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 18 अक्टूबर को उसने अपनी मोटरसाइकिल रेलवे स्टेशन के पीछे खडी की थी। कुछ देर बाद संभाला तो वह नहीं मिली। उसे अज्ञात शख्स चोरी कर ले गया।
घडसीसर रोड गंगाशहर निवासी विवेक कुमार बोरड ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 18 अक्टूबर को अज्ञात चोर उसकी दुकान के ताले तोडकर 90 हजार रुपए चोरी कर ले गया।
इसी तरह राकेश कुमार ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि सुभाषपुरा में हरिराम मंदिर के पास से 18 अक्टूबर को उसकी काले रंग की मोटरसाइकिल अज्ञात व्यक्ति चुरा कर ले गया।
बजरंग विहार निवासी विदेश कंवर पत्नी मोहन सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि अज्ञात व्यक्ति उसके घर में घुसकर सोने के जेवरात चोरी कर ले गया।





