Sunday, April 20, 2025
HometrendingBikaner Crime : डेढ़ साल से पुलिस को छका रहा था मर्डर...

Bikaner Crime : डेढ़ साल से पुलिस को छका रहा था मर्डर का आरोपी, अब पकड़ा गया

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Bikaner. Abhayindia.com बीकानेर के गांव हिम्‍मटसर में करीब डेढ़ साल पहले रात्रि के समय अपनी ढाणी में सो रहे रामेश्वर बिश्नोई की गोली मारकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने फरार इनामी आरोपी के अरेस्‍ट कर लिया है। आरोपी भरतपुर के सुखासीला बंध बारेठा निवासी राहुल शर्मा उर्फ मोहित पंडित ने रामेश्वर बिश्नोई की हत्या करने के लिए अपने साथियों के साथ मिलकर छह लाख की सुपारी ली थी। 9 मई 2022 वह साथियों के साथ गाड़ी में सवार होकर हिम्‍मटसर आया और रैकी कर 10 मई की तडक़े 3 से 4 बजे के बीच ढ़ाणी में बाहर चारपाई पर सो रहे रामेश्वर बिश्नोई की गोली मारकर हत्या कर फरार हो गए।

आपको बता दें कि पुलिस ने इस मामले में पूर्व में पांच आरोपियों को अरेस्‍ट कर जेल भिजवा दिया था, लेकिन शातिर राहुल शर्मा करीब डेढ़ साल से फरार चल रहा था। उसे पकडऩे के लिए पुलिस ने कई बार उसके संभावित ठिकानों पर दबिश भी दी, लेकिन वह पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा। उसे पकडऩे के लिए पांच हजार का इनाम भी घोषित किया गया। एएसआई सौभाग्य सिंह की टीम ने उसे डिटेन कर उसके ठिकाने का पता लगाकर दबिश देकर अरेस्‍ट कर लिया। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular