Sunday, September 15, 2024
HometrendingBikaner Crime : लूट का पर्दाफाश, परिवादी ने ही बनाई मनगढ़ंत कहानी

Bikaner Crime : लूट का पर्दाफाश, परिवादी ने ही बनाई मनगढ़ंत कहानी

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर के खाजूवाला में दो दिन पहले हुई लूट की वारदात का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। जिस परिवादी ने खुद के साथ दो लाख रुपए की लूट का दावा किया था, खुद उसी ने ही उक्‍त रुपए बैंक से निकालकर अपने और अपनी पत्नी के खाते में जमा करा दिए थे। पुलिस ने सख्‍ती से पूछताछ की तो सारे मामले का पर्दाफाश हो गया।

खाजूवाला थानाप्रभारी बलवंत कुमार ने बताया कि 28 अगस्त को 11 केवाईडी के पास सडक़ पर एक व्‍यक्ति ने खुद के साथ दो लाख रुपए की लूट होना बताया था। मामले की छानबीन करते हुए बैंक व कस्बे में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू किए। खाजूवाला तथा घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरे चैक किये गये। सीसीटीवी में कुछ नहीं मिलने पर बैंक खातों को खंगाला। तब पता चला कि स्वयं को पीडि़त बता रहे कृष्ण कुमार ने दो लाख रुपए अपने पिता राजेंद्र कुमार के खाते से निकाले। फिर अपने खाते में एक लाख रुपए जमा कराए और शेष एक लाख अपनी पत्नी निर्मला के खाते में जमा करा दिए। उसके बाद में बाजार से मिर्ची पाऊडर लेकर चक 11 केवाईडी में सूनसान जगह में स्वयं के साथ अपने ऊपर मिर्ची पाऊडर डालकर मनगंढत झूठी कहानी बनाकर राहगीरों को घटना के बारे में बताया है। कृष्ण कुमार की ओर से दर्ज करवाये गये मामले में जांच आगे जारी है। उसने स्वीकार किया है कि रुपए उसने अपने व पत्नी के खाते में जमा कराकर नौटंकी की थी। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी बलवंत कुमार, एएसआई श्रवणकुमार, हेड कांस्टेबल भंवरलाल, कांस्टेबल बेगाराम व विक्रमपाल की विशेष भूमिका रही।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular