








Bikaner. Abhayindia.com जेएनवीसी थाना पुलिस ने पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम के निर्देशन में बड़ी कार्यवाही करते हुए गैंगस्टर रोहित गोदारा गैंग फिरौती प्रकरण में वांछित ईनामी आरोपी बापर्दा गिरफ्तार कर लिया है। ईनामी बदमाश पंकज नायक पुत्र गणेशदास निवासी नायकों का मोहल्ला सुभाषपुरा को स्वर्ण जयंती बाईपास रोड बीकानेर से बापर्दा गिरफ्तार किया गया। आपको बता दें कि रोहित गोदारा गैंग द्वारा जेएनवीसी थाना क्षेत्र में पीडित से 80 लाख रूपयों की फिरौती की मांग की गई थी।
पुलिस के अनुसार, बदमाश पंकज नायक ने घटना के बाद नोखा, जोधपुर, सिरोही, बाडमेर, गुजरात व सूरतगढ आदि जगहों पर फरारी काटी।
मामले के अनुसार, परिवादिया ने 17 जुलाई 23 को पुलिस थाना पर उपस्थित होकर लिखित रिपोर्ट दी कि आज सायं करीब 6.00 बजे 3 लोग जबरदस्ती मेरे घर में घुस गय व मुझ डरा धमका कर बदमाश रोहित गोदारा से फोन पर बात करवाई व 80 लाख रूपये की फिरोती की मांग की और कहा कि दो दिन में 80 लाख रूपये की व्यवस्था कर लेना नहीं तो तुम्हें व तुम्हारे परिवार को जान से मार देंगें । इस रिपोर्ट पर पुलिस थाना जेएनवीसी मे मामला दर्ज कर तफतीश शुरू की गई।
टीम व कार्यवाही : घटना की गम्भीरता को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम व अति. पुलिस अधीक्षक शहर दीपक शर्मा के निर्देशन तथा वृताधिकारी वृत सदर शालिनी बजाज आरपीएस के निकट सुपरविजन में व थानाधिकारी लक्ष्मणसिंह के नेतृत्व में साईबर सैल व पुलिस थाना जेएनवीसी की 5 टीमों का गठन किया गया। उक्त टीमों ने पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में कार्य प्रारम्भ करते हुए उक्त घटना का बारीकी से विश्लेषण किया व मुल्जिमों का रूट चार्ट तैयार किया गया सीसीटीवी में आये फुटेज के आधार पर पुलिस ने डाटा बेस तैयार किया।
पुलिस की टीमों ने पूर्व में चालानशुदा अपराधियों से पूछताछ की व संदिग्ध व्यक्तियों पर तकनीकी रूप से कार्य किया व मुखबिरों से प्राप्त सूचना पर पुलिस द्वारा लगातार संदिग्ध स्थानों पर रेड की गई। रोहित गोदारा गैंग से जुड़े संदिग्ध लोगों को थाना पर लाकर पूछताछ की गई। उक्त सभी तथ्यों के अनुसंधान से पुलिस को महत्वपूर्ण सुराग मिले। उक्त तथ्यों के अनुसार जेएनवीसी थानाधिकारी लक्ष्मणसिंह मय पुलिस थाना जेएनवीसी टीम व दीपक यादव हैडकानि मय साईबर सैल टीम के द्वारा 10,000/- के ईनामी पंकज नायक को बापर्दा स्वर्ण जयंती बाईपास रोड बीकानेर से गिरफ्तार किया गया। वारदात में अन्य कौन-कौन शामिल है इस सम्बंध में अनुसंधान व गिरफ्तारी के प्रयास जारी है।
कार्यवाही करने वाली पुलिस टीम :
लक्ष्मणसिंह थानाधिकारी पुलिस थाना जेएनवीसी,
दीपक यादव हैडकानि,
विजय सिंह हैड कानि.,
रोहितास हैडकानि,
सुरेन्द्र हैडकानि,
दिलीपसिंह हैडकानि,
सूर्यप्रकाश कानि
धर्मेन्द्र कानि
पुखराज कानि





