










बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में एसपी तेजस्वनी गौतम के निर्देशानुसार अपराधियों पर शिकंजा कसने का अभियान तेज हो रहा है। इसी क्रम में नोखा थाना पुलिस ने दो और बदमाशों की हिस्ट्रीशीट खोली है। दोनों ही शातिर नकबजन हैं।
नोखा थानाप्रभारी ईश्वर प्रसाद ने बताया कि जांगिड़ ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर नोखा के शातिर नकबजन महावीर भार्गव पुत्र मोहनराम और सुरेश सिंह उर्फ सूर्या की हिस्ट्रशीट खोली गई है। ये शातिर नकबजन गिरोह बनाकर चोरी की वारदातों को अंजाम देते हैं। दोनों बंद मकानों की रेकी करने के बाद योजनाबद्ध तरीके से चोरी और नकबजनी की वारदातों को अंजाम देते थे।





