





बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में बारात में जा रहे लोगों के साथ मारपीट करने तथा हवाई फायर करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में एक दर्जन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
पुलिस के अनुसार, भुटटों का बास निवासी नत्थू खां पुत्र जुमालदीन ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि रसीद उर्फ लाल, सोनू खालिद, शाहरुख उर्फ मामा, सिकंदर रिजवान, पवन बिश्नोई, महेन्द्र बिश्नोई, एमडी पारीक, साहिल, भूरिया, सत्तार खां, सत्तार का बेटा साहिल, बंटी, आदिल ने परिवादी और बारात में जा रहे लोगों के साथ मारपीट की तथा हवा में फायर किए। मामले की जांच सदर थाने के उपनिरीक्षक बेगराज को सौंपी गई है।





