Friday, January 17, 2025
Hometrendingबीकानेर क्राइम न्‍यूज : जानलेवा हमले व फायरिंग में एक व्‍यक्ति जख्‍मी,...

बीकानेर क्राइम न्‍यूज : जानलेवा हमले व फायरिंग में एक व्‍यक्ति जख्‍मी, आरोपी राउंड अप

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में नयाशहर थाना क्षेत्र की सर्वोदय बस्‍ती में आपसी बोलचाल को लेकर जानलेवा हमला व फायरिंग करने का मामला सामने आया है। घटना में एक जने के पैर में चोटें आई है। पुलिस ने इस मामले में पांच संदिग्‍धों को राउंड अप किया है।

नयाशहर थाना पुलिस के अनुसार, परिवादी श्‍याम सुंदर जाट पुत्र रामकिशन की रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ जानलेवा हमला करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। परिवादी ने रिपोर्ट में बताया कि आरोपी अनिल बिश्‍नोई, नरेश बिश्‍नोई, मूलचंद सारण, दीपू काली पहाडी, विराट शर्मा, रोहित अरोडा व दोतीन अन्‍य जने तलवार, सरिये व अवैध पिस्‍टल लेकर उसके घर में घुस आए और जान से मारने की नीयत से उसके भाई सीताराम के बारे में पूछने लगे। इस दौरान अनिल बिश्‍नोई ने फायर किया जिससे उसके पिता रामकिशन का पैर जख्‍मी हो गया। वहीं, नरेश ने कैम्‍पर गाडी चढाने की कोशिश की। पुलिस के अनुसार, दोनों पक्षों में पुरानी रंजिश चल रही है। इसी के चलते यह घटना हुई है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular