Friday, January 17, 2025
Hometrendingबीकानेर क्राइम न्‍यूज : बीवी-बच्‍ची की हत्या के आरोपी को भेजा जेल

बीकानेर क्राइम न्‍यूज : बीवी-बच्‍ची की हत्या के आरोपी को भेजा जेल

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com शहर के नत्‍थूसर बास इलाके में विवाहिता प्रेरणा स्वामी और उसकी दो वर्षीय बच्‍ची रिद्धिमा की हत्या के मामले में गिरफ्तार किये गये आरोपी कमलकांत स्वामी को महिला थाना पुलिस ने सोमवार को न्यायालय में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा के तहत जेल भिजवा दिया है।

जानकारी में रहे कि कमलकांत की विवाहिता प्रेरणा और दो वर्षीय बच्‍ची रिद्धिमा के शव रविवार सुबह उनके मकान के छत पर पानी की टंकी में बरामद हुए थे। पुलिस ने इस मामले में दहेज हत्या के तहत केस दर्ज किया है। हालांकि अभी तक यह तो खुलासा नहीं हो पाया है कि प्रेरणा और उसकी बच्ची की हत्या कर दोनों के शव पानी की टंकी में फेंके गये थे या टंकी में डूबने से दोनो मां-बेटी की मौत हो गई थी। पुलिस इस मामले में गंभीरता से जांच पड़ताल कर रही है। पुलिस को आंशका है कि दोनों मां-बेटी की हत्या के बाद शवों को पानी की टंकी में फेंका गया था। पुलिस ने दहेज हत्या के इस मामले में मृतका के पति कमलकांत के अलावा ससुर रविकांत स्वामीसास मंजू के अलावा देवर गोरधनदास को भी नामजद किया है। 

हाईकोर्ट के आदेश के बाद भी बीकानेर में बजरी माफिया बेखौफ, विभाग बना….

जयपुर से आई फ्लाईंग टीम, बीकानेर में इनकी खुल गई पोल….

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular