बीकानेर abhayindia.com नयाशहर थाना इलाके में पुरानी रंजिश के चलते शुक्रवार सुबह करणी इंडस्ट्रियल क्षेत्र के पास स्थित पुलिये के नीचे गोल्डन मोटर गैराज में हुई फायरिंग व तोडफ़ोड़ के मामले में नयाशहर थाने में परस्पर मुकदमे दर्ज हुए है।
पुलिस के मुताबिक, मनीराम कूकणा द्वारा दी गई रिपोर्ट पर नयाशहर पुलिस ने 11 नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने आरोपी मूलचंद तर्ड, हरिराम कड़वासरा, ओमप्रकाश भादू, जसवंत जांदू, देवीसिंह खोरिया, कुंदन स्वामी, जितेन्द्र कुमार खारा, कानसिंह, जगवीर, पवन कुमार, हेतराम व पांच सात अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
वहीं, दूसरे पक्ष के गोविन्द प्रसाद पुत्र रामेश्वरलाल कुमावत द्वारा दी गई रिपोर्ट पर नयाशहर पुलिस ने 2 नामजद व 20-25 अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोप है कि मनीराम व भंवर कूकणा व 20-25 अन्य जनों ने एकराय होकर फायरिंग और तोडफ़ोड़ की। इस रिपोर्ट पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।