बीकानेर abhayindia.com पंजाब की प्रतिष्ठित सौर उर्जा कंपनी के प्रतिनिधि को मोबाइल के जरिये जानलेवा हमले की धमकी देने वाले के मामले में नामजद आरोपी श्रवणराम उर्फ पहलवान पुत्र गोपालराम विश्रोई निवासी फूलदेसर को बीछवाल पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा के तहत जेल भिजवा दिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पंजाब की सौर उर्जा कंपनी जामसर में सौलर प्लांट निर्माण का ठेका लिया था,कंपनी की ओर से निर्माण स्थल पर सुरक्षा और निर्माण सामग्री ढुलाई का काम किसी स्थानीय फर्म को दे दिया,इसे लेकर एक अन्य स्थानीय फर्म के संचालक रामकिशन और उसके साथी श्रवणराम उर्फ पहलवान विश्रोई ने पंजाब की सौलर प्लांट कंपनी से जुड़े प्रतिनिधि हर्षछिन्दर सिंह को मोबाइल के जरिये जानलेवा धमकी दी थी।