








Bikaner. Abhayindia.com बीकानेर में चोरी की बढती वारदातों के बीच कोतवाली थाना क्षेत्र में एक ही रात में दो दुकानों के ताले टूटने के मामले सामने आए हैं। पुलिस ने अलग-अलग मामले दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इन वारदातों में अज्ञात चोर नगदी व अन्य सामान चोरी कर ले गए हें।
पुलिस के अनुसार, गोपेश्वर बस्ती निवासी चंदन अग्रवाल पुत्र भंवरलाल ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि बड़ा बाजार स्थित उसकी दुकान का अज्ञात चोरों ने ताला तोड़ कर गले में रखे पचास हजार रुपए, घी के 3 टिन, तेल को टिन व ड्राई फ्रूट व अन्य सामान चोरी कर ले गए।
इसी तरह चांडासर गांव निवासी अशोक उपाध्याय ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि चाय पट्टी बड़ा बाजार स्थित उसकी दुकान के ताले तोड़कर अज्ञात चोर गले में रखे 60 हजार रुपए चोरी कर ले गए। दोनों ही मामलों की जांच हैडकांस्टेबल संपत सिंह को सौंपी गई है।





