








बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में साइबर ठगी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे। इस बीच, एक और मामला सामने आया है। बैंक से लोन दिलाने के नाम पर अज्ञात शख्स ने एक व्यक्ति के साथ लाखों रुपए की धोखाधड़ी कर दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
पुलिस के अनुसार, इंजीनियरिंग रेजीमेंट छावनी बीकानेर निवासी बलजिंदर सिंह पुत्र जोगेन्द्र सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि अज्ञात शख्स ने मुझे लोन दिलाने के बहाने अपनी बातों में ले लिया। आरोपी ने 11 सितम्बर 2024 को दो अलग-अलग यूटीआर के जरिये मेरे खाते से रुपए निकाल लिए। आरोपी ने पहली बार खाते से 490000 रुपए और दूसरी बार 94847 रुपए निकाल लिए। मामले की जांच एएसआई वेदपाल को सौंपी गई है।





