










Bikaner Abhayindia.com मुक्ता प्रसाद कॉलोनी थाना इलाके में छह साल की बच्ची से यौन उत्पीडऩ के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए दो दिन में आरोपी के खिलाफ कोर्ट में चालान पेश कर दिया है। एएसपी सिटी दीपक शर्मा ने बताया कि एसपी तेजस्वनी गौतम के निर्देशन में एमपी कॉलोनी थाना पुलिस की टीम ने आरोपी अब्बास अली पुत्र मुख्तयार अली निवासी सर्वोदय बस्ती के खिलाफ पुख्ता तौर पर साक्ष्य सबूत जुटाकर शनिवार को कोर्ट में चालान पेश कर दिया।
उन्होंने बताया कि गत 23 अगस्त को थाने में दर्ज हुई बालिका से यौन उत्पीडऩ की एफआईआर के बाद पुलिस ने चौबीस घण्टों के अंतराल में आरोपी अब्बास को गिरफतार कर उसे न्यायिक अभिरक्षा के तहत सेंट्रल जेल भिजवा दिया था।
आपको बता दें कि गत 23 अगस्त को हुए इस शर्मनाक कांड के दौरान छह साल की बालिका अपने घर के बाहर खेल रही थी। इस दौरान आरोपी अब्बास अली उसे बहला फुसला कर अपने मकान में ले गये और कपड़े उतार कर उसका यौन उत्पीडऩ किया। इस दौरान पीडि़त चिल्लाई तो आरोपी घबराकर भाग छूटा और जिसे मौके से भागते हुए कई लोगों ने देख लिया था। घटना की रात पीडि़ता के पिता ने आरोपी के खिलाफ नामजद केस दर्ज करवा दिया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस सरगर्मी से उसकी तलाश में जुट गई और चौबीस घंटे के अंतराल में ही उसे गिरफतार कर लिया। बताया जाता है कि आरोपी अब्बास अली पुलिस से बचने के लिये बीकानेर से बाहर फरार होने की फिराक था, लेकिन पुलिस ने उसे फरार होने का मौका नहीं दिया। इसके बाद पुलिस टीम मेडिकल विभाग व अभियोजन विभाग द्वारा बेहतर समन्वय व तालमेल कर दो दिन के अंतराल में आरोपी की चालान फाइल तैयार कर कोर्ट में पेश कर दी।
एएसपी ने बताया कि प्रकरण गंभीर प्रकृति का होने के कारण प्रकरण को केश ऑफिसर स्कीम में लिया गया हैं। जिसमें न्यायालय से शीघ्र ट्रायल पूर्ण करवाई जाकर निर्णय करवाया जाएगा।
इस टीम ने दिया कार्यवाही को अंजाम : आरोपी के खिलाफ कोर्ट में चालान पेश करने वाली पुलिस टीम में एमपी कॉलोनी सीआई सुरेश कुमार कस्वां, एसआइ सुखजीत सिंह, एएसआई बीरबल राम, हैड कांस्टेबल हीरासिंह, कांस्टेबल कैलाश विश्नोई, छगनलाल, राकेश कुमार, महिला कांस्टेबल संजू, कांस्टेबल कपिल कुमार, श्रवणसिंह और महावीर सिंह शामिल रहे।





