Bikaner. Abhayindia.com बीकानेर के बीछवाल थानान्तर्गत चकगर्बी में स्थित एग्रीकल्चर भूमि के कूटरचित मुख्त्यारनामा एवं बैयनामा निष्पादित कर एक व्यक्ति के साथ धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर छह जनों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार, जस्सूसर गेट क्षेत्र निवासी दुर्गाशंकर चांडक पुत्र सूरज रतन ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसकी एग्रीकल्चर भूमि ग्राम चकगर्बी में स्थित है। आरोपियों ने एकराय होकर जालसाजी से उक्त भूमि का कूटरचित मुख्त्यारनामा एवं बैयनामा निष्पादित कर दिया।
पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर जस्सूसर गेट के बाहर निवासी चांदरतन चांडक, मनमोहन चांडक, रमेश चांडक, बंगला नगर निवासी सुंदरलाल सोनी, भटठड़ों का चौक निवासी राजकुमार पुरोहित व बंगला नगर निवासी जेठाराम सोनी के खिलाफ आईपीसी की धारा 420, 406, 409, 467, 468, 471, 474, 120बी के तहत मामला दर्ज किया है। मामले की जांच एएसआई जिले सिंह को सौंपी गई है।