Tuesday, September 17, 2024
Hometrendingबीकानेर क्राइम : 20.50 लाख रुपए की ठगी का खुलासा, साइबर ठगी...

बीकानेर क्राइम : 20.50 लाख रुपए की ठगी का खुलासा, साइबर ठगी गैंग का एक गुर्गा गिरफ्तार,

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में जसरासर थाना पुलिस ने 20.50 लाख रुपए की ठगी करने वाले साइबर ठग सहाबू पुत्र बुद्दी खान मेव (53 वर्ष) निवासी चैंडावता पुलिस थाना किशनगढ बास जिला खैरथल तिजारा को अरेस्‍ट कर लिया है। साइबर ठगी की गैंग में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।

घटनाक्रम के अनुसार, 17 अगस्‍त 2024 को परिवादी राजाराम ने उपस्थित थाना होकर रिपोर्ट पेश की कि मेरे वॉट्सअप नम्बर पर अनजान नम्बरों से वॉट्सअप कॉल आया। उसके बाद उक्त नम्बरों से मेरी एडिट की हुई फोटो भेजकर अनजान शख्स द्वारा पैसो की मांग की गई व पैसे नहीं भेजने पर फोटो को वायरल करने की धमकी दी। मुझे धमकाकर अनजान शख्स ने मेरे साथ बीस लाख पचास हजार रूपये की ठगी कर ली जिस पर उक्त रिपोर्ट पर अभियोग संख्या 124 दिनांक 17.08.2024 पंजीबद्ध कर अनुसंधान संदीप कुमार उपनिरीक्षक थानाधिकारी द्वारा शुरू किया गया।

जांच के दौरान परिवादी के साथ हुई साईबर ठगी में प्रयुक्त किए गए मोबाईल नम्बरों की कॉल डिटेल प्राप्त कर तकनीकी रूप से विश्लेषण किया गया व अभियुक्त सहाबू पुत्र बुद्दी खान को गिरफ्तार किया गया। उक्त अभियुक्त भोले भाले लोगों को पेंशन आदि का लालच देकर उनके नामों से बैंक खाते खुलवाते है तथा उन बैंक खातों का उपयोग ठगी की रकम प्राप्त करने में करते है तथा ऐसे लोगों से ही अगूंठे लगवाकर उनके नाम से फर्जी सिमें खरीदकर उन मोबाईल नम्बरों को उपयोग अनजान लोगों से ठगी करने में काम में लेते है। अभियुक्त संगठित साईबर ठगी कारित करते है जो सम्पूर्ण भारत के लोगों से उनकी फोटो एडिट कर उक्त फोटो को परिवादी को धमकाने में प्रयोग कर पैसों की ठगी करते है। साईबर ठगों की गैंग में शामिल अन्य अभियुक्तगण के सम्बन्ध में अभियुक्त सहाबू की पुलिस अभिरक्षा प्राप्त कर गहन अनुसंधान जारी है।

कार्यवाही करने वाली पुलिस टीम
  1. संदीप कुमार उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना  जसरासर बीकानेर
  2. सुमित कुमार कानि 1382 पुलिस थाना जसरासर जिला बीकानेर
  3. शिवप्रकाश कानि 720 पुलिस थाना जसरासर जिला बीकानेर
  4. कैलाश कानि 588 पुलिस थाना जसरासर जिला बीकानेर
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular