बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में चोरी की वारदातें बदस्तूर जारी है। आए दिन हो रही वारदातों के बीच चोरी का एक और मामला सामने आया है। अबकी बार चोरों ने मेडिकल स्टोर को निशाना बनाया और नगदी उड़ा ले गए।
पुलिस के अनुसार, रानीबाजार पुलिया के पास श्रीसांई मेडिकोज में चोरी की वारदात हुई है। दुकान मालिक निखिल झाम्ब निवासी नागणेची स्कीम ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि दो फरवरी की रात चोरी की वारदात हुई है। अज्ञात चोर दुकान के ताले तोड़कर गल्ले से 60 हजार रुपए चोरी कर ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच हैडकांस्टेबल सुभाषचंद्र को सौंपी गई है।
धोखाधड़ी से जमीन हड़पने के आरोप में दो जनों के खिलाफ केस दर्ज
बीकानेर। बीकानेर में धोखाधड़ी से जमीन हड़पने के आरोप में दो जनों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार, हनुमानगढ निवासी इंद्रजीत बिश्नोई ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनकी एक खातेदारी एग्रीकल्चर भूमि वाके रोही बीकानेर पटवार हल्का बीकानेर में में है जो हमने उदी देवी पत्नी स्वर्गीय भंवरा माली से खरीद थी। आरोपियों ने उक्त जमीन छलपूर्वक तरीके से उनसे हड़प ली। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर रविन्द्र रामपुरिया व चिराग रामपुरिया के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। मामले की जांच उपनिरीक्षक बेगराज को सौंपी गई है।