








बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर के जयनारायण व्यास कॉलोनी थाना क्षेत्र की अंबेडकर कॉलोनी में एक व्यक्ति के साथ मारपीट कर कपड़े उतारने तथा वीडियो बनाकर धमकाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार, बल्लभ गार्डन निवासी मांगीलाल जीनगर ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह फ्रीज व एसी रिपेयरिंग का काम करता है। आरोपियों ने उसे फ्रीज ठीक करने के लिए अंबेडकर कॉलोनी स्थित घर बुलाया। जहां पहले से तीन –चार औरतें थी। उन्होंने गेट बंद कर मेरे साथ मारपीट की तथा कपड़े उतार कर वीडियो बनाया। बाद में वीडियो वायरल करने के नाम पर पैसे मांगे। पुलिस ने सुरेन्द्र कुमार फुलवारिया, अमरचंद, किरण व अन्य औरतों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।





