Friday, May 17, 2024
Hometrendingबीकानेर में मुख्य सड़क मार्गों पर चैम्बर दे रहे हादसों को न्‍यौता

बीकानेर में मुख्य सड़क मार्गों पर चैम्बर दे रहे हादसों को न्‍यौता

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में मुख्य सड़क मार्गों पर जगहजगह खुले और क्षतिग्रस्‍त सीवर और नालों के चैम्बर हादसों को न्‍यौता दे रहे हैं। ये चैम्‍बर कहीं तो सड़क लेवल से ज्यादा ऊपर उठे हुए है कहीं ज्यादा नीचे हो है। इससे यातायात प्रभावित होता है साथ ही हादसा होने का डर रहता है। सामाजिक कार्यकर्त्‍ता चौरूलाल सुथार ने बताया कि इस समस्या के संबंध में नगर निगम को कई बार लिखित में व मौखिक में भी अवगत कराया जा चुका है लेकिन अधिकारियों पर इसका कोई असर नही पड़ रहा।

इन इलाकों में खुले चैम्‍बर

कुचीलपुरा चौराहे से मुख्य डाकघर रोड़ पर स्थित बड़े व गहरे नाले के ऊपर लगे हुए लोहे की जाली नुमा ढक्कन कहीं कहीं पर सड़क लेवल से ज्यादा ऊपर उठे हुए है या कहींकहीं पर बहुत नीचे है। इस सड़क मार्ग पर यातायात का तो बहुत ही बुरा हाल है। साथ ही इनकी वजह से हर समय दुर्घटना की हर समय आशंका बनी रहती है।

कमोबेश यही स्थिति कोटगेट के अंदर की तरफ बाए दरवाजे के आगे नाले की है जिस पर लगे कवर फिक्स नहीं किये हुए है व इस वजह से इस दरवाजे पर रास्ता बिल्कुल ही नहीं है।

ठीक यही स्थिति कोटगेट के बाहर लाभुजी के कटले के आगे स्थित नाले के ऊपर लगे हुए चैंबरों की है यहां भी यातायात बहुत ज्यादा बाधित होने के साथ साथ कोई भी वाहन चालक इन टूटे हुए चैंबरों की वजह से दुर्घटना का खतरा है।

यही स्थिति सादुल स्कूल के पास नाले पर लगे ढक्कन की है उसे भी खुला छोड़ दिया गया है जहां हजारों की संख्या में लोग सब्जी मंडी जाते आते रहते है, ऐसे में कोई भी बड़ी दुर्घटना घटित हो सकती है। इसी तरह बी.के. स्कूल के सामने स्थित नाले का है इस पर लगा कवर फिर टूट गया है।

कोठारी हॉस्पिटल रोड़ पर बरसलपुर हाउस के ही पास दो नालियों पर लगे लोहे के पतरे टूट चुके है व ये दोनों ही नाली क्रॉस बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुके है, यहां भी वाहन चालकों के लिए निकलना काफी मुश्किल हो रहा है।

ऐसे ही हालात एम.एम. स्कूल के आगे स्थित नालियों की है जिन पर लगे लोहे के पतरे उखड़ चुके है व यहां पर भी चलना दूभर हो रहा है।

ऐसे ही हालात वार्ड नंबर 72 स्थित गणगौर भवन के कोने पर स्थित चौराहे के है पूरा चौराहा टूट चुका है, नगर निगम के अधिकारियो व वार्ड पार्षद को भी स्थिति से अवगत कराया जा चुका है लेकिन समस्‍या जस की तस बनी है।

ठीक यही हालत इसी रोड़ पर वार्ड 72 के पूर्व पार्षद भवानी पारीक के घर के पास मुख्य मार्ग पर बनी नाली के पतरे टूट चुके है इस वजह से यहां से निकलना बहुत ही मुश्किल हो रहा है।

इसी क्रम में वार्ड 72 में वर्तमान पार्षद सुशील कुमार के ही मकान के पास शिवशंकर मोदी के घर के आगे की नाली भी टूट चुकी है।

दाऊजी मंदिर के कोने पर स्थित नाले के ऊपर लगे हुए लोहे की झाली भी क्षतिग्रस्त हो चुकी है इस कारण यहां तो आवागमन बहुत ही मुश्किल हो रखा है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular