








बीकानेर Abhayindia.com पीबीएम अस्पताल के “जे” वार्ड में कार्यरत चिकित्सक के साथ मारपीट व दुर्व्यवहार करने के आरोप में सदर पुलिस थाने में अज्ञात जनों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। आपको बता दें कि इस मामले को लेकर रेंजीडेटस ने आंदोलन की चेतावनी दी थी।
पुलिस के अनुसार, पीबीएम अस्पताल के सुरक्षा अधिकारी राजेन्द्र सिंह राजपूत ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि जे वार्ड में भर्ती मरीज कमलेश पत्नी जितेन्द्र के परिजनों ने वार्ड में कार्यरत डॉ. रामानंद सिद्ध के साथ दुर्व्यवहार व मारपीट का प्रयास किया। इस रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात जनों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। मामले की जांच एएसआई कोहर सिंह को सौंपी गई है।





