









Bikaner. Abhayindia.com बीकानेर के नाल थाना क्षेत्र में पुलिस की फर्जी वर्दी पहनकर आए लोगों ने एक मोटर गैराज में घुसकर तोड़फोड़ और चोरी की तथा एक व्यक्ति का अपहरण कर ले गए। इस आशय का मामला नाल पुलिस थाने में दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
पुलिस के अनुसार, नाल रोड निवासी अर्जुनदास स्वामी पुत्र केशुदास ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि फर्जी पुलिस ड्रेस पहनकर आए इंशानु सोनी, गणेशदान बीठू, शिव कुमार सोनी, लालचंद सोनी व पांच-छह अन्य जनों ने मेरे
मोटर गैराज में जबरन प्रवेश कर तोड़फोड़ की तथा तथा सामान चोरी कर ले गए। साथ ही गैराज में काम करने वाले राजू भादू का अपहरण कर ले गए। मामले की जांच एएसआई रूपाराम को सौंपी गई है।





