Wednesday, January 15, 2025
HometrendingBikaner Crime : ससुर की हत्‍या के आरोप में पुत्रवधू गिरफ्तार

Bikaner Crime : ससुर की हत्‍या के आरोप में पुत्रवधू गिरफ्तार

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com नोखा थाना क्षेत्र के गांव रोड़ा गांव की ढाणी में एक बुजुर्ग पूनम सिंह की हत्या के मामले में उसी की पुत्रवधू को गिरफ्तार कर लिया गया है।

पुलिस के अनुसार, दो फरवरी को सूचना मिली की पूनमसिंह पुत्र जस्सूसिंह राजपूत निवासी रोड़ा विष्णुनगर कॉलोनी में बने मकान में मृत पड़ा हैं जिसकी किसी ने मारपीट कर हत्या कर दी हैं। उक्त घटना की सूचना मिलते ही नोखा सीओ भवानीसिंह इन्दा, थानाप्रभारी ईश्वर प्रसाद ने घटनास्‍थल का मुआयना किया। इसके बाद मृतक पूनमसिंह के भाई करणीसिंह राजपूत की रिपोर्ट पर हत्या का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की गई। जांच में पूनमसिंह की हत्या उसकी बहू द्वारा ही किये जाने का संदेह होने पर भंवरी कंवर पत्नी हड़मानसिंह जाति राजपूत उम्र 23 साल को दस्तयाब कर पूछताछ की गई। इस दौरान भंवरी कंवर द्वारा अपने ससुर पूनमसिंह की हत्या करना प्रमाणित पाया जाने पर उसे गिरफ्तार कर लिया।

इसलिए कर दी हत्‍या

पुलिस के अनुसार, मृतक पूनमसिंह के दो पुत्र हैं जो शादीशुदा हैं तथा सभी एक ही घर में रहते हैं। पूनमसिंह की पत्नी की काफी साल पहले मृत्यु हो गई थी। पूनमसिंह शराब का नशा करता हैं तथा शराब के नशे में गाली गलौज करता था। जिससे पूनमसिंह की पुत्रवधू भंवरी कंवर नाराज रहती थी। एक फरवरी 2022 की रात्रि को भी पूनमसिंह द्वारा शराब के नशे में गाली गलौज करने पर उसकी पुत्रवधू भंवरी कंवर आगबबूला हो गई तथा उसने खौफनाक निर्णय लेकर पूनमसिंह के कमरे में जाकर नशे में धुत सो रहे वृद्ध पूनमसिंह पर लाठियों से बुरी तरह पीटा। उसके बाद स्वयं दूसरे कमरा में जाकर सो गई। रात्रि में पूनमसिंह को गंभीर चोटें लगने के कारण उसकी मृत्यु हो गई।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular