Tuesday, April 1, 2025
HometrendingBikaner Crime : शातिर चेन स्‍नेचर व छीना झपटी करने वाला शातिर...

Bikaner Crime : शातिर चेन स्‍नेचर व छीना झपटी करने वाला शातिर गिरफ्तार

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com नयाशहर थाना पुलिस ने चेन स्‍नेचर व छीना झपटी करने वाले शातिर आरोपी हनुमान स्वामी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्‍त की है।

घटनाक्रम के अनुसार, परिवादी भागीरथी कलवाणी पत्नी गिरीराज कलवाणी निवासी मुरलीधर व्‍यास कॉलानेी ने रिपोर्ट देकर बताया कि मैं द स्टेपिंग स्टोन स्कूल में अध्यापिका हूं। स्‍कूल से छुट्टी करके अपने घर जा रही थी। इस दौरान डॉ राहुल हर्ष वाली गली में जा रही थी तभी पीछे से बाईक सवार आया और मेरे कान से सोने का टॉप्स और सैमसंग का फोन छिन कर ले गया जो कि नकाबपोश था।

घटना के बाद महानिरीक्षक पुलिस ओमप्रकाश आईपीएस व जिला पुलिस अधीक्षक कावेन्द्रसिह सागर आई.पी.एस. द्वारा स्नैचिंग वारदातों पर अंकुश लगाने के एिल आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। जिनकी पालना में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर सौरभ तिवाड़ी के नेतृत्व में व वृताधिकारी वृत नगर श्रवणदास संत के सुपरविजन में थानाधिकारी विक्रम तिवाड़ी उप निरीक्षक थाना स्तर पर शेरसिंह हैडकानि, नरेश कुमार कानि, कपिल कुमार कानि, भवानी सिंह कानि की टीम गठित कर चैन स्नैचिंग व छीना झपटी की वारदातों का खुलासा करने के निर्देश दिये गये।

थाना स्तर पर गठित पुलिस टीम द्वारा चैन स्नैचिंग व छीना झपटी की वारदातों के संबंध में तलाश व पतारशी की गई तथा मुखबिरों से आसूचना संकलन कर तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपी हनुमान स्वामी पुत्र देवकिशन स्वामी उम्र 33 साल निवासी जीवणनाथजी की बगीची के पीछे, हनुमान मन्दिर के पास पुलिस थाना नयाशहर बीकानेर को दस्तयाब कर गिरफ्तार किया गया।

कार्यवाही करने वाली पुलिस टीम

विक्रम तिवाड़ी उनि थानाधिकारी पुलिस थाना नयाशहर बीकानेर।

शेरसिंह हैडकानि 4006 पुलिस थाना नयाशहर बीकानेर

नरेश कुमार कानि 1023 पुलिस थाना नयाशहर बीकानेर ।

कपिल कुमार कानि 1254 पुलिस थाना नयाशहर बीकानेर ।

भवानी सिंह कानि 2018 पुलिस थाना नयाशहर बीकानेर।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular