








बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में फायरिंग की घटनाएं अब आम होने लगी है। दो दिन पहले रामपुरा बस्ती में फायरिंग के बाद गुरुवार रात जस्सूसर गेट क्षेत्र में एक और वारदात सामने आई है। पुलिस ने इस मामले में तीन नामजद सहित तीन-चार अन्य जनों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
पुलिस ने बताया कि परिवादी बंगला नगर निवास 26 वर्षीय हनुमान सोनी ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि गुरुवार रात करीब साढे नौ बजे वह जस्सूसर गेट क्षेत्र में एक दुकान पर चाय पी रहा था। इस दरम्यान विष्णु, ब्रहमदेव, बिटू और तीन-चार अन्य उसके पास आए। विष्णु व उसके बीच रुपयों का लेन-देन चल रहा है। विष्णु ने रुपए मांगे तो मैंने कहा अभी रुपए देने की स्थिति में नहीं हूं। इस पर उन्होंने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान पिस्टल से हवाई फायर भी किया गया। आरोपियों ने उसे अपनी गाडी में भी डालने की कोशिश की। पुलिस ने बताया कि घटना की सूचना के बाद मौके का मुआयना किया गया है। साथ ही आरोपियों की तलाश के लिए उनके ठिकानों पर दबिश दी जा रही है।





