बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर के नयाशहर थाना क्षेत्र की मुरलीधर व्यास कॉलोनी में पारिवारिक विवाद के चलते मां व एक अन्य व्यक्ति पर जानलेवा हमला करने के मुख्य आरोपी पुरानी गिन्नाणी निवासी हंसराज व उसके साथियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस की टीमें आरोपियों की सरगर्मी से तलाश कर रही है।
पुलिस के अनुसार, परिवादी लक्ष्मी देवी पत्नी मोहन लाल माली उम्र 43 साल ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह हाल में श्याम सुंदर माली के मुरलीधर व्यास कॉलोनी स्थित किराये के घर में रहती है। आरोपी हंसराज व अन्य उसके घर में घुस गए और प्रभुदयाल पर गोली चला दी। मैं बचाव के लिए भाग कर गई तो मेरे ऊपर भी हंसराज ने चाकू से हमला कर दिया। पुलिस के अनुसार महिला लक्ष्मी प्रभुदयाल के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहती थी। इसी को लेकर आरोपी उससे नाराज चल रहे थे। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 323, 341, 450, 143, 307 व 27 आर्म्स एक्ट के तहत दर्ज किया है। मामले की जांच एएसआई रामभरोसी को सौंपी गई है।