








Bikaner. Abhayindia.com बीकानेर के कोतवाली पुलिस थाना क्षेत्र के जेल वेल क्षेत्र में कल खून से सनी हालत में मिले शव का मामला अब मर्डर केस में तब्दील हो गया है। पुलिस के अनुसार, रविवार को पुरानी जेल सर्किल पर झाडिय़ों में खून से सनी युवक की लाश मिली थी। बाद में इसकी शिनाख्त 25 वर्षीय भवानी सोनी पुत्र शंकरलाल के रूप में हुई। मृतक के भाई प्रभुदयाल की रिपोर्ट पर अज्ञात जनों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
मृतक के भाई ने बताया कि 29 जुलाई को भवानी घर आया था तो उसके सिर पर चोट लगी हुई थी। अगले दिन सुबह वह बाजार जाने का कहकर निकल गया। बाद में उसका शव मिलने की जानकारी मिली। पुलिस के अनुसार, मृतक भवानी यहां जेल वेल टंकी, सिद्धबाबा बगेची के पास एक मकान में किरायेदार था।





