Thursday, January 16, 2025
HometrendingBikaner Crime : बीकानेर के व्‍यापारी का लाखों का माल हड़पा, तीन...

Bikaner Crime : बीकानेर के व्‍यापारी का लाखों का माल हड़पा, तीन जनों पर केस दर्ज

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Bikaner. Abhayindia.com बीकानेर के एक व्‍यापारी का लाखों रुपए का माल हड़प कर धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में गुजरात के तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

गंगाशहर थाना पुलिस के अनुसार, बोथरा चौक निवासी पारस डागा पुत्र जीतमल डागा ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि मैं डागा सौरटैक्‍स के प्रोपराइटर के नाते दाना मैथी क्रय-विक्रय का होलसेल व्‍यापार करता हूं। 10 जुलाई को ब्रोकर सचिन अग्रवाल के मार्फत 25 टन दाना मैथी 7250 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से कुल 1903125 रुपए के माल को राजकोट चेतन रंगानी पटेल देव इंटरनेशनल गांधीधाम कच्‍छ के साथ सौदा तय किया। इसके बाद माल भरकर राजकोट के ड्राइवर राकेश के साथ भेज दिया।चेतन रंगानी पटेल ने मुझे धोखे में रखकर मेरे द्वारा भेजे गए माल को दूसरे वाहन में क्रोसिंग करवा कर देव कॉर्पोरेशन अंकित राजकोट को मेरे द्वारा विक्रय किए गए मूल्‍य से कम मूल्‍य में बेचकर रुपए हड़प करने की नियत से माल खुर्द-बुर्द करने के लिए दे दिया। मेरे द्वारा रुपए देने की बात की तो उसने स्‍पष्‍ट कहा कि हमें तो आपके साथ छल कपट करना था तथा रुपए देने से मना कर दिया।

पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर सुरेन्‍द्र, सचिन अग्रवाल, चेतन रंगानी पटेल के खिलाफ आईपीसी की विभिन्‍न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच गंगाशहर थानाप्रभारी कर रहे हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular