Friday, May 16, 2025
Hometrendingबीकानेर क्राइम : मकान में हुई चोरी की बड़ी वारदात का पर्दाफाश,...

बीकानेर क्राइम : मकान में हुई चोरी की बड़ी वारदात का पर्दाफाश, भानजे ने ही उड़ाया माल

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर के नोखा पुलिस थाना क्षेत्र के गांव देसलसर में चार दिन पहले एक मकान में हुई चोरी की बड़ी वारदात का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में दो नकबजनों को हिरासत में लिया है। आश्‍चर्य की बात यह है कि इस वारदात को परिवार के ही सदस्‍य ने ही अपने साथी के साथ अंजाम दिया।

नोखा एसएचओ ईश्वर प्रसाद जांगिड़ ने बताया कि शनिवार को हाजिर थाना हुए देसलसर निवासी ओमप्रकाश ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि परिवार में शादी होने के कारण पूरे परिवार सहित मायरा भरने गये हुए थे। जब वापस आये तो घर में से 90,000 नगदी, पांच चांदी की पायल, सात सोने की अंगूठी, तीन सोने और दो चांदी के फुलड़े एवं एक सोने की रखड़ी गायब मिली। ओमप्रकाश ने अपने घर में हुई चोरी की इस वारदात में संदेह के आधार पर कई जनों के नाम भी बताये थे। पुलिस ने वारदात की गंभीरता को देखते गहन जांच पड़ताल शुरू कर सूचना जुटाई तो पता चला कि वारदात में जसरासर निवासी सुखदेव नायक पुत्र मुनीराम और विकास पुत्र बजरंग लाल छींपा का हाथ है। दो दिन निगरानी रखने के बाद रविवार को पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर कड़ी पूछताछ की तो वारदात कबूल कर ली। चौंकाने वाली बात यह सामने आई कि वारदात में शामिल विकास पुत्र बजरंग लाल छींपा परिवादी ओमप्रकाश का भानजा है। दोनों के कब्‍जे से पुलिस चोरी किये गये चांदी के आभूषण भी बरामद किये है। चोरी की इस वारदात का खुलासा कर आरोपियों को हिरासत में लेने वाली पुलिस टीम में एसआई जगदीश प्रसाद, एएसआई ओमप्रकाश यादव, कांस्टेबल खुशराज, देवाराम और जसरासर थाने के कांस्टेबल सतीश कुमार तथा दिनेश शामिल रहे।

Ad Ad Ad Ad
- Advertisment -

Most Popular