








बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर के गंगाशहर पुलिस थाना क्षेत्र के गोपेश्वर बस्ती में एक परिवार पर कुछ लोगों ने लाठी व सरियों से हमला बोल दिया। घटनाक्रम के दौरान घरवालों ने जब वीडियो बनाना शुरू किया तो आरोपियों ने वहां खड़ी बाइक तोड़ने लगे और एक महिला का मंगलसूत्र छीन कर ले गए। पुलिस ने परिवादी महिला की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार, गोपेश्वर बस्ती में हनुमान मंदिर के पास की निवासी परमेश्वरी सोनी पत्नी कुंदनमल सोनी रिपोर्ट दर्ज कराई है कि शशिकांत गहलोत, बाबूलाल पंडित, गणेश पंडित, शिव कुमार, यश ओझा, सुशील जाजड़ा तथा अर्जुन जीनगर व अन्य लोग लाठी–सरिये लेकर उसके घर पहुंचे और घर का दरवाजा और कांच तोड़ने लगे। इस दौरान उन्होंने घर में घुसकर महिलाओं और बच्चियों को मारने का प्रयास भी किया। परिवादी के अनुसार, कुछ महीने पहले मोहल्ले में बच्चों और उसके बेटे के बीच मामूली कहासुनी हुई थी। इसके बाद आरोपी उससे रंजिश रखने लगे।





