बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में नौकरी के नाम पर धोखाधड़ी करने के मामले बढते ही जा रहे हैं। इसी क्रम में एक और मामला सामने आया है। कोटगेट थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
पुलिस के अनुसार, परिवादी भगवानपुरा बस्ती बीकानेर निवासी आरिफ अली पुत्र कादर अली ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि खान कॉलोनी बीकानेर निवासी साजिद अली और सरदारशहर निवासी इमरान ने उसे विदेश में इलेक्ट्रिशियन की नौकरी लगाने का भरोसा दिलाया तथा 60 हजार रुपए ले लिए। इसके बाद धोखाधड़ी करते हुए अलग–अलग समय पर कुल 10 लाख 7 हजार 500 रुपए ले एि। इसके बाद विदेश ले जाकर एक सूनसान जगह पर पत्थर तोड़ने के काम लगा दिया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 420, 406, 467, 468, 120बी के तहत मामला दर्ज किया है। मामले की जांच एएसआई वेदपाल को सौंपी गई है।