बीकानेर abhayindai.com शहर के मौहल्ला चूनगरान में बीते रविवार की रात हुई फायरिंग की वारदात के मुख्य अभियुक्त अलताफ उर्फ हाली को नया शहर पुलिस ने एक दिन रिमांड पर रखने के बाद मंगलवार को न्यायालय में पेश कर उसे जेल भिजवा दिया।
सीआई ईश्चर प्रसाद जांगिड़ ने बताया कि कांग्रेस नेता कुदरत अली चौहान और उसके साढू दिलावर खान उर्फ लाला पर फायरिंग के आरोपी अलताफ उर्फ हाली से रिमांड के दौरान वारदात में प्रयुक्त पिस्तोल बरामद कर लिया गया था। आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा के तहत जेल भिजवा दिया है तथा वारदात में लिप्त साजिद भुट्टा, सिकदंर, माजिद और मोनू मोदी वगैरहा की सरगर्मी से तलाश जारी है।
बीकानेर : देर रात स्लीपर कोच में आगजनी से मचा कोहराम
बीकानेर : पीबीएम अस्पताल में …वे घेराव करने आए थे, अधीक्षक अवकाश पर चले गए…
अलर्ट : दो दिन और रहेगा सर्दी का सितम, विभाग की चेतावनी…
जानकारी में रहे कि पुरानी रंजिश के चलते बीते रविवार की रात अभियुक्तों ने कुदरत अली चौहान के पेट में तथा दिलावर खां के पैर में गोली मार दी थी, जो अभी होस्पीटल में भर्ती है।