Sunday, May 19, 2024
Hometrendingबीकानेर क्राइम : शादी का झांसा देकर दुष्‍कर्म करने का आरोपी गिरफ्तार,...

बीकानेर क्राइम : शादी का झांसा देकर दुष्‍कर्म करने का आरोपी गिरफ्तार, अस्‍पताल में हुई थी जान-पहचान

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर के जयनारायण व्‍यास कॉलोनी थाना पुलिस ने दुष्‍कर्म के एक मामले में आरोपी व्‍यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार आरोपी महेन्द्र सिंह सिसोदिया पुत्र हरिसिंह जाति राजपूत निवासी गांव रिड़मलसर तहसील फलौदी जिला जोधपुर को न्‍यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया गया है।

यह है मामला : परिवादिया ने 12 अप्रेल 2023 को एक रिपोर्ट पेश करके बताया कि मैं शादीशुदा हूं। मेरे दो संतान है। मेरे पति से आपसी मनमुटाव के चलते करीब 6 वर्षो से हम अलगअलग रहते हैं। मेरे पुत्र के बुखार होने के पीबीएम अस्पताल में भर्ती था वहां पास ही के बैड पर महेन्द्र सिंह सिसोदिया पुत्र हरिसिंह जाति राजपूत निवासी गांव रिड़मलसर तहसील फलौदी जिला जोधपुर का अपने रिश्तेदार भर्ती के इलाज से रूका हुआ था जिसने पास बैड होने से हमारी जानपहचान हुई तो उसने बताया कि अहमदाबाद में कांच फिटिंग का कार्य करता हूं और आप और हम रिश्तेदार है। आरोपी ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया। इस रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर थानाधिकारी महावीर प्रसाद द्वारा अनुसंधान शुरू किया गया।

प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम व अति. पुलिस अधीक्षक शहर हरि शंकर आईपीएस के निर्देशानुसार व वृताधिकारी वृत सदर शालिनी बजाज के निकट सुपरविजन में थानाधिकारी महावीर प्रसाद को त्वरित अनुसंधान कर मुल्जिम को ट्रेस आउट करने के विशेष निर्देश प्रदान किये गये। मुल्जिम के मोबाइल नम्बरों की लोकेशन प्राप्त कर उसके सम्भावित ठिकानों पर दबिशें दी जाकर नामजद आरोपी को दस्तयाब कर प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुए सूक्ष्मत तफ्तीश की जाकर नामजद आरोपी के विरूद्ध अपराध प्रमाणित पाये जाने पर महेन्द्रसिंह पुत्र हरिसिह जाति राजपूत निवासी रिडमलसर पीएस भोजासर जिला जोधपुर को गिरफ्तार किया गया व बाद अनुसंधान पेश न्यायालय कर जेल भिजवाया गया।

कार्यवाही करने वाली पुलिस टीम

महावीर प्रसाद पु.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना जेएनवीसी बीकानेर

रोहिताश भारी हैडकानि 22 पुलिस थाना जेएनवीसी बीकानेर

रामफल हैडकानि 176 पुलिस थाना जेएनवीसी बीकानेर

सुरेन्द्र कुमार हैडकानि 184 पुलिस थाना जेएनवीसी बीकानेर

दिलीप हैडकानि साईबर सैल बीकानेर

राकेश कानि 577 पुलिस थाना जेएनवीसी बीकानेर

पुखराज कानि 1057 पुलिस थाना जेएनवीसी बीकानेर

हरफूल कानि 1671 पुलिस थाना जेएनवीसी बीकानेर

मनराम कानि 734 पुलिस थाना जेएनवीसी बीकानेर

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular