








बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में ठेकेदारी का काम करने वाले व्यक्ति को दुष्कर्म के झूठे मुकदमे में फंसा कर ब्लैकमेल करने के मामले में पुलिस ने एक महिला सहित दो जनों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
पुलिस के अनुसार, नोखा निवासी शंकरलाल पुत्र मोहनलाल उम्र 33 वर्ष ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि मेरा भाई तुलछीराम भाटी जो सही व सुचारू रूप से कार्य करने के कारण ठेकेदारी में प्रतिद्वंद्वी लोगों ने साजिश रचकर उसे दुष्कर्म के झूठे मुकदमे में फंसा कर हमें ब्लैक मेल किया जा रहा है। परिवादी की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने सुमन जाट व रामप्रताप निवासी बीकानेर के खिलाफ आईपीसी की धारा 384, 389, 34 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच उपनिरीक्षक गौरव बोहरा को सौंपी गई है।





