Saturday, May 18, 2024
HometrendingBikaner Crime : मर्डर के मामले में आरोपी अरेस्‍ट, 25 हजार रुपए...

Bikaner Crime : मर्डर के मामले में आरोपी अरेस्‍ट, 25 हजार रुपए का था इनाम

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Bikaner. Abhayindia.com बीकानेर पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर दीपक कुमार के सुपरविजन एवं नोखा सीओ संजय कुमार के नेतृत्व में जसरासर थानाधिकारी जसवीर कुमार ने मय जाब्‍ता कार्यवाही करते हुए 25 हजार रुपये के इनामी आरोपी मुकेश उर्फ मुकनाराम जाट निवासी बेरासर को अरेस्‍ट कर लिया।

आपको बता दें कि मुकेश उर्फ मुकनाराम बेरासर में महेंद्र सारण की हत्या के आरोप में पिछले एक माह से फरार चल रहा था। हमले में बुरी तरह जख्‍मी महेंद्र ने पीबीएम अस्पताल में पर्चा बयान के दौरान बताया कि 25 सितंबर को वोट देकर मेरे खेत जा रहा था तभी देवीलाल, मुकनाराम, उर्फ मुकेश, लिच्छमनराम, हड़मान, सीताराम, अखाराम, जेठाराम, पवन निवासीगण बेरासर व मुकेश मेघवाल निवासी काकड़ा ने लोहे की रॉड से हमला करके घायल किया। पर्चा बयान के बाद महेंद्र की मौत हो गई थी जिसके मुख्‍य आरोपी मुकेश उर्फ मुकनाराम के खिलाफ 25 मामले व पुलिस अधीक्षक द्वारा आरोपी पर 25 हजार रुपये का इनाम की घोषणा की हुई थी और आरोपी देवीलाल उर्फ देवला, हड़मान, सीताराम, पवन व मुकेश मेघवाल को अरेस्‍ट करने पर 10-10 हजार रूपये के इनाम की घोषणा की थी। पुलिस ने मुकेश उर्फ मुकनाराम को अरेस्‍ट कर लिया। वहीं, बाकी आरोपियों की तलाश जारी है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular