








बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर के कोटगेट थाना क्षेत्र के पंचमुखा हनुमानजी मंदिर क्षेत्र स्थित एक घर में अकेली महिला पर अज्ञात महिला ने हमला कर दिया तथा सामान भी लूट कर ले गई। घटना की इत्तला मिलने के बाद पुलिस ने समूचे इलाके में नाकेबंदी करवा दी। पुलिस इस मामले में संदिग्धों से पूछताछ कर रही है।
कोटगेट थानाप्रभारी गोविंद सिंह ने बताया कि 62 वर्षीय प्रेमलता माली अपने घर में अकेली थी। उसके पति दुकान पर गए हुए थे तथा बेटा भी किसी काम से घर से बाहर था। आज दोपहर बाद करीब साढे तीन बजे प्रेमलता पर हमले की घटना हुई। इसके बाद आरोपी महिला फरार हो गई। हमले में प्रेमलता के चोटें आई है। वारदात में पीडिता के घर की नौकरानी की भूमिका भी संदिग्ध बताई जा रही है।





